
टनकपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 9.36 ग्राम स्मैक (हेरोइन) सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
14 अक्टूबर को कोतवाली टनकपुर क्षेत्रांतर्गत एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम ने बिचई पुलिया के निकट टनकपुर बनबसा मार्ग से दौराने चैकिंग 2 अभियुक्तों को 9.36 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण:
1 पवन वाल्मिकी पुत्र कालीचरण निवासी वार्ड नंबर 09 थाना टनकपुर जिला चम्पावत से04.58 ग्राम अवैध स्मैक
2- चन्द्रपाल पुत्र भोलेनाथ निवासी हरिपुर थाना माधोटांडा हाल हनुमानगढी मन्दिर थाना टनकपुर जिला चम्पावत से 04.78 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम–
1-उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG
2.हे0कानि0 मतलुब खान SOG
3.कानि0 कुलदीप सिंह. SOG
4.कानि0 सूरज कुमार SOG
5.कानि0 गिरीश भट्ट (सर्विलांस)


