SSB कमांडेंट विक्रम ग्रामीणों से रूबरू हुए

VIBRANT VILLAGE चूका के विकास के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर चर्चा हुई
संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी SSB को देने की गामीणों से अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत/चूका। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने नेपाल सीमा से लगे VIBRANT VILLAGE चूका का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने चूका BOP (बॉर्डर आउट पोस्ट) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से विकास को लेकर चर्चा की। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी SSB को देने की अपील की।
इस मौके पर हुई बैठक में बताया गया कि VIBRANT VILLAGE के तहत चयनित चूका गांव में सड़क, बिजली, पानी सहित जरूरी बुनियादी ढांचे को बेहतर करना, पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाकर रोजगार के अवसर बढ़ाना और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सामाजिक सेवाओं में सुधार कर सीमावर्ती गांवों को आत्मनिर्भर बनाना है। ग्राम प्रधान पंकज तिवारी ने नेपाल सीमा से लगे चूका सहित आसपास के गांवों के बुनियादी विकास के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। प्रधान तिवारी ने सीमा सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के लोगों की ओर से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीण क्षेत्र की बुनियादी विकास और सीमा सुरक्षा से संबंधित विषयों पर ग्रामीणों से संवाद किया। बैठक में उप कमांडेंट सुदेश कुमार के अलावा सरपंच दशरथ सिंह, कैलाश पांडेय, मनोज तिवारी, नीरज पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!