गोस्वामी लगातार दूसरी बार खेलेंगे अखिल भारतीय सर्विसेज बैडमिंटन

वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी विष्णु गिरी गोस्वामी ने सेमीफाइनल में टिहरी के श्याम लाल और फाइनल मुक़ाबले में हरिद्वार के रवींद्र रॉड को हराकर बनाई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए जगह
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी विष्णु गिरी गोस्वामी लगातार दूसरी बार अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वे वर्तमान में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष भी हैं। उनका चयन देहरादून के परेड ग्राउंड में स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में सिविल सर्विसेज बैडमिंटन ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। गोस्वामी ने सेमीफाइनल में टिहरी के श्याम लाल और फाइनल मुक़ाबले में हरिद्वार के रवींद्र रॉड को हराकर 2025-26 के ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई।
गोस्वामी 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में एकल और युगल दोनों प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व पिछले साल भी वे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गोस्वामी का मानना है कि खेल सेहत और समाज को सुधारने के लिए जरूरी है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद, शारीरिक स्वास्थ्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी के लिए खेल को हमेशा महत्व देना चाहिए। विष्णु गिरी गोस्वामी की इस सफलता पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार चौहान, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती, महामंत्री डॉ. सतीश चंद्र पांडे सहित डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!