5 शख्सियतों का हुआ सम्मान

चंपावत के बैंकर जनार्दन चिल्कोटी, राज्य आंदोलनकारी भूपेंद्र देऊ ताऊजी, शिक्षाविद डॉ.कीर्तिबल्लभ, डॉ. तिलक राज जोशी और डॉ.शरद चंद्र हुए सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 लोगों का पुनर्नवा महिला समिति हल्द्वानी की ओर से आयोजित समर्पण सम्मान समारोह में हुआ सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत/हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति हल्द्वानी की ओर से आयोजित समर्पण सम्मान समारोह में चंपावत जिले की 5 विभूतियों को सम्मान से नवाजा गया। समाज, साहित्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया।
समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, रंगकर्म और नाट्य कला में सशक्त उपस्थिति के लिए रंगकर्मी, कार्मिक व राज्य आंदोलनकारी भूपेंद्र देऊ ताऊजी,शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्योगदान के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति बल्लभ सक्टा, हिंदी साहित्य में विशिष्ट लेखन और रचनात्मक योगदान के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. तिलकराज जोशी और महिला सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता लाने के लिए डॉ. शरद चंद्र जोशी को समर्पण सम्मान से अलंकृत किया गया।
मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज की प्रगति में शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की भूमिका खासी अहम है। ऐसे आयोजन उन लोगों के प्रयासों को पहचान दिलाने का काम करते हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हैं। विशिष्ट अतिथि लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी, ललित जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा, कुमाऊंनी पत्रिका पहरू के संपादक हयात सिंह रावत सहित अनेक साहित्यकार, शिक्षाविद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समिति की सचिव शांति जीना ने किया। जबकि अध्यक्ष लता बोरा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

error: Content is protected !!