5 दिनी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी और DM मनीष कुमार ने किया शुभारंभ
ग्रामीण विकास की योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने में मददगार होगा प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने और उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आज 13 अक्टूबर से जिला पंचायत सभागार में 5 दिनी आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी और DM मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के तमाम प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।
DM ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने क्षेत्रों में ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों, पंचायतीराज व्यवस्था के कानूनी पहलुओं और 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों के साथ त्रिस्तरीय पंचायतराज संरचना और उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम, 2016 की जानकारी दी जाएगी। वित्तीय संसाधन प्रबंधन, बजट निर्माण की प्रक्रिया, स्थाई समितियों का गठन, कार्ययोजना निर्माण, बैठकों का संचालन और कार्यवाही के नियमों से भी रूबरू कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत की बैठकों के आयोजन, कर्तव्य, अधिकार एवं प्रशासनिक पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर एमपी जोशी और नवीन उपाध्याय प्रशिक्षण दे रहे हैँ। इस अवसर पर CDO डॉ. जीएस खाती, SDM अनुराग आर्य, जिला पंचायत के AMA कमलेश बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!