12.46 ग्राम स्मैक संग 3 आरोपी गिरफ्तार

SOG व टनकपुर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, टनकपुर क्षेत्र के तीनों आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। SOG और टनकपुर पुलिस ने स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक SOG व टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक योग केंद्र से कुछ दूरी पर चेकिंग के दौरान एक जीप में सवार 3 लोगों से 12.46 ग्राम स्मैक बरामद की। विकास आर्य निवासी बोहरागोठ, टनकपुर के कब्जे से 4.32 ग्राम स्मैक, यश गुप्ता निवासी शारदा घाट, टनकपुर के कब्जे से 3.41 ग्राम और सत्येंद्र दास निवासी शारदा घाट, टनकपुर के कब्जे से 4.73 ग्राम स्मैक जब्त की गई। SOG प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मतलुब खान, गणेश बिष्ट, कोतवाली के कैलाश, मनोज कुमार और कांस्टेबल नासिर हुसैन शामिल थे।

error: Content is protected !!