
जीआईसी सिप्टी में ‘बुराई का व्यसन-प्रभावित बचपन’ विषय पर जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। जीआईसी सिप्टी में प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य के नेतृत्व और शिक्षक दिनेश भट्ट के संचालन में ‘बुराई का व्यसन-प्रभावित बचपन’ विषय पर जागरूकता अभियान चला कर छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों को जीवन से दूर करने का संकल्प दिलवाया गया। अभियान संयोजक सामश्वा आर्य ने बताया कि हमें यदि श्रेष्ठ जीवन की इच्छा रखनी है, तो हमें मद्यपान-सुरापान व धूम्रपान की संगति से दूर रहना होगा। नशे का सेवन परिवार और बच्चों के लिए सर्वथा अनर्थकारी ही होता है।
जो बच्चों के बचपन और बड़े-बूढ़ों के पचपन को भी प्रभावित कर देता है। इससे उनकी श्वसन तंत्र प्रणाली कमजोर हो जाती है। जिससे ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और फेफड़ों की गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के जीवन को व्यसनमुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की बाल जागरूकताएँ बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में डॉ. एमपी जोशी, राजेश कुमार, भुवन जोशी, कैलाश भट्ट, इंद्रजीत लामयान के अलावा अमन, रोहन, रोहित, दीपांशु, प्रियांशु, खुशी, तनुजा, नेहा, निकिता, संजना, संजीवनी, हेमा, अर्चिता, अर्पिता आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


