चंपावत को मिलेगी पहली ALS एंबुलेंस?

जिला अस्पताल के रात्रि मुआयने के दौरान DM को CMS ने बताई एंबुलेंस की जरूरत
रात में आने वाले मरीजों के साथ तीमारदारों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था के भी दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला अस्पताल को ALSA (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) की सुविधा निकट भविष्य में मिल सकती है। 11 अक्टूबर की रात जिला अस्पताल के मुआयने पर गए DM मनीष कुमार ने इस एंबुलेंस को उपलब्ध कराने के संकेत दिए हैं। हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक सहित कई गंभीर बीमारियों में मरीजों के लिए उपयोगी इस एंबुलेंस की जरूरत मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने DM के सम्मुख बताई थी।
DM मनीष कुमार ने शनिवार की रात चंपावत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों व स्टाफ के कामकाज का जायजा लिया। आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, नर्सिंग स्टाफ रूम, ब्लड बैंक की स्थिति, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता और अस्पताल परिसर की सफाई आदि की व्यवस्था भी देखी गई।
वार्डों में भर्ती मरीजों और डॉक्टरों से इलाज को लेकर भी मालूमात की। अस्पताल तक आने वाले मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। DM ने कहा कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्टाफ पूरी जिम्मेदारी और संजीदगी से
काम करें। रात में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी के अलावा EMO और अन्य कार्मिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!