आज 7 घंटे रहेगा Power Cut

चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नहीं रहेगी बत्ती
विद्युत केंद्रों एवं पारेषण लाइनों के अनुरक्षण कार्य की वजह से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। आज 12 अक्टूबर को चंपावत जिले के समूचे पद्धति क्षेत्र में 7 घंटे पावर कट रहेगा। UPCL के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार साकरिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
बताया गया कि दिवाली पर्व से पूर्व PITCUL (पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) अल्मोड़ा द्वारा 132 केवी विद्युत केंद्र एवं पारेषण लाइनों के अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस कारण PITCUL ने आज 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का शट डाउन मांगा है। इसके चलते इस अवधि में चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

EE विजय कुमार साकरिया।
error: Content is protected !!