NH पर स्वांला में हुआ 60 लाख का नुकसान

जनवरी 2026 तक पूरा होगा करा स्वांला का पहाड़ी का treatment
राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का दावा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे बड़े danger Point स्वांला का पहाड़ी की तरफ का treatment 31 जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जाएगा। यह दावा है राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का। अलबत्ता इस साल की बरसात में स्वांला में 10 से 15% काम का नुकसान हुआ है।
EE जोशी का कहना है कि स्वांला के करीब 150 मीटर हिस्से में करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से किए काम में से 10 से 15% काम का नुकसान इस बार की मानसून अवधि में हुआ है। इसमें मुख्य रूप से पहाड़ी के ऊपर की तरफ नुकसान हुआ है। ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लिहाजा इसकी भरपाई नियमों के मुताबिक ठेकेदार को करनी होगी। EE दीपक कुमार जोशी का कहना है कि स्वांला में पहाड़ी की तरफ का ट्रीटमेंट 31 जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जाएगा। जिसके बाद स्वांला में आवागमन में आ रही अड़चन को पूरी तरह दूर कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के 150 मीटर हिस्से में बरसात में 12 दिन से अधिक वाहनों का आवागमन बंद रहा। इसके अलावा भी लोगों को यहां से आवाजाही करने में जोखिम और दुश्वारी दोनों बने रहे। जिस कारण चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगो से लेकर व्यापारियों तक को फजीहत और नुकसान झेलना पड़ा।

EE दीपक कुमार जोशी।
error: Content is protected !!