
दिसंबर तक स्वांला मार्ग पर दोनों दिशाओं से पूरी तरह से यातायात के लिए खुलेगा
पूर्णागिरि क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति की मरम्मत का काम अगले साल के मेले से पहले पूरा होगा
DM सहित कई अधिकारियों की पत्रकार वार्ता
देेवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर चंपावत में 3 दिनी विशेष पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। 10 अक्टूबर को हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पढऩे, सीखने-समझने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को ज्ञान से जोड़ा जाएगा। इस कड़ी में चंपावत में 3 दिवसीय पुस्तक मेला लगाया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास सहित प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकों को न्यौता दिया जा रहा है। DM ने कहा कि चंपावत जिले में विभिन्न योजनाओं का लाभ जमीन तक पहुंचाने के लिए पैनी निगरानी रखी जा रही है। पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू कर अगले साल के मेले से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। श्रद्धालुओं से लेकर धर्मशाला स्वामियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। DDMO देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आपदा के दौरान हुई क्षति, राहत कार्यों और पुनर्निर्माण की स्थिति की जानकारी दी।
CDO डॉ. जी.एस. खाती ने कहा कि NRLM, MNREGA सहित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है। PM जनमन योजना से खिरद्वारी गांव को सड़क से जोडऩे सहित विभिन्न विकास योजनाएं लागू की जा रही है। PWD के ईई हितेश कांडपाल और PMGSY के EE टीएन बिष्ट ने सड़क निर्माण, मरम्मत एवं दुर्गम क्षेत्रों तक संपर्क मार्गों के विकास की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के दूरस्थ एवं सीमांत गांवों में संपर्क मार्गों का विस्तार प्राथमिकता में है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के EE दीपक कुमार जोशी ने बताया कि सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्य को चार चरणों में प्रस्तावित किया गया है। इनमें मुख्य रूप से वॉटर सोर्स ट्रीटमेंट, आरसीसी दीवार निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम सुधार, रिटेनिंग वॉल निर्र्माण सहित कई काम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक स्वांला मार्ग पर दोनों दिशाओं से पूरी तरह से यातायात के लिए खुल जाएगा। परामर्शदात्री एजेंसी THDC के विशेषज्ञ कोठारी ने डेंजर जोन के ट्रीटमेंट कार्य करने के साथ भू-स्खलन जैसी समस्याओं से निपटने के मद्देनजर तकनीकी दृष्टि से सुझाव दिए।
जल निगम के EE अशोक स्वरूप ने बताया कि लोहाघाट सरयू पेयजल योजना की 84.70 करोड़ रुपये की DPR भेजी गई है। चंपावत जिले में 164 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन की 379 योजनाओं में से 330 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। UPCL के SDO संजय भंडारी ने बताया कि 14 हजार स्मार्ट मीटरों के लक्ष्य में से 48 प्रतिशत लग चुके हैं। CAO डी कुमार और DHO एचआर आर्य ने बताया कि खेती और बागवानी से आर्थिक मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ जमीन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। कलक्ट्रेट में DM की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागीय अधिकारियों की प्रेस वार्ता में DDO दिनेश सिंह दिगारी, DSWO आरएस सामंत, DIO धीरज सिंह कार्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


