
दम घुटने से मौत होने का अंदेशा
टनकपुर में एक पेट्रोल पंप के पास की घटना
नानकमत्ता के रहने वाले हैं पंजाब में तैनात फौजी जय प्रकाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। एक फौजी की संदिग्ध हाल में मौत हुई है। टनकपुर के एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी अपनी कार में फौजी मृत मिला। फौजी ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता के रहने वाले बताए गए हैं। शव को मोर्चरी में रखा गया है। घटना की परिजनों को जानकारी दी गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक आज 10 अक्टूबर को एक फौजी एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार के भीतर बेसुध हाल में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाने के साथ मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान जय प्रकाश (40) पुत्र महानंद भट्ट निवासी नानकमत्ता (मूल निवासी बनकटिया सूखीढांग) के रूप में हुई है। फौजी जय प्रकाश भटिंडा में आर्मी इंटेलिजेंसी में हवलदार के पद पर तैनात थे। और एक सप्ताह पूर्व छुट्टी में आए थे। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। अलबत्ता कार के भीतर दम घुटने से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है।

