
GGIC लोहाघाट में आयोजित विज्ञान ड्रामा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने मारी बाजी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अटल उत्कृष्ट GGIC लोहाघाट में आयोजित सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्या राखी सक्सेना ने किया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक नवीन चंद्र पांडेय के संचालन में आयोजित जूनियर कविता पाठ में प्रतियोगिता में आराध्या भट्ट, श्रेया पांडेय, पूजा सामंत पहले तीन स्थानों में रहीं। सीनियर वर्ग में भाविका भट्ट, सौम्या जोशी, निकिता धौनी, जूनियर कविता पाठ अंग्रेजी में शिवांग बोहरा, शैलवी मिश्रा, सहाना खातून, सीनियर में अर्नव उपाध्याय, अंशिका कालाकोटी, काजल लडवाल क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे। विज्ञान मॉडल में रुद्रांश पुनेठा, ध्रुविका जोशी व शिवम, सीनियर वर्ग में देविना कन्याल, यथार्थ बडोली, सचिन कुमार पहले तीन स्थानों पर रहे। सीनियर विज्ञान प्रश्नोत्तरी में संकल्प उपाध्याय, युवराज पांडेय, गार्गी पांडेय की जोड़ी प्रथम, गरिमा नायक, तनुजा उप्रेती, ऐश्वर्या उप्रेती द्वितीय और अपूर्वा कलौनी, ऐश्वर्या कलौनी, सुहानी तृतीय स्थान पर रहीं। विज्ञान ड्रामा में राजीव गांधी नवोदय स्कूल प्रथम, सीनियर वर्ग में जीजीआईसी लोहाघाट प्रथम, जीआईसी लोहाघाट द्वितीय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तृतीय रहे। निर्णायक हेमलता जोशी, नीलम चंद, रेखा पंत, अनीता कुंवर, विनीता तलनिया, आशा चंद, सुमित्रा भट्ट, दीपा तिवारी, पूजा तिवारी, लता मुरारी, कविता मेहता, नीरज कुमार, नरेश जोशी, विजय कुमार, गिरीश पुनेठा रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पाटनी ने किया।

