25 लाख की स्मैक संग 1 गिरफ्तार

बनबसा धनुष पुल के पास से 112 ग्राम स्मैक के साथ शाहजहांपुर निवासी को SOG व पुलिस ने पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। SOG और थाना बनबसा की पुलिस टीम ने 112 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को दबोचा। आरोपी के खिलाफ NDPS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
SOG प्रभारी कमलेश भट्ट और बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 7 अक्टूबर को हुई सयुंक्त कार्यवाही में धनुष पुल चौकी के निकट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान रवि उर्फ गंठा निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 5 मीना बाजार बनबसा के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है सौरभ उर्फ खुक्का के स्मैक मंगाने पर वह लखविंदर उर्फ लक्की से नानकमत्ता से यह स्मैक लेकर आया था। उक्त स्मैक खुक्का को देना था। खुक्का यह स्मैक बनबसा, टनकपुर और सीमा से लगे नेपाल के स्मैक पीने वाले लोगों को ऊये दाम पर बेचता है। आरोपी रवि उर्फ गंठा, सौरभ उर्फ खुक्का और लखविंदर उर्फ लक्की के खिलाफ थाना बनबसा में NDPS अधिनियम की धारा 8/21/27/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पर थाना बनवसा में गुंडा एक्ट, 110 G, चोरी व अवैध शराब के कुल 10 मामले पंजीकृत है ! जबकि अभियुक्त सौरभ उर्फ खुक्का पर थाना बनवसा में 3 अभियोग अवैध शराब व 1 अभियोग NDPS Act में पंजीकृत है ! अभियुक्त लखविंदर उर्फ लक्की थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर है और थाना नानकमत्ता में कुल 5 अभियोग दर्ज हैं। पुलिस टीम में बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, SOG प्रभारी
कमलेश भट्ट, पहेड कांस्टेबल मतलूब खान, कांस्टेबल नासिर हुसैन, उमेश राज, जगदीश कन्याल और सूरज कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!