
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान क्लर्क परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश
बिजनौर पुलिस ने सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लखनऊ। IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) क्लर्क परीक्षा-2025 में सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उप्र की बिजनौर पुलिस ने सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी बनबसा का भी है। आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 21 एटीएम कार्ड, g आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, लैपटॉप, टेबलेट, फोटो, आईडी कार्ड और 1.53 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
चंपावत जिले के बनबसा का हर्ष जोशी (बीएससी छात्र), बिहार के जहानाबाद निवासी गिरोह का सरगना आनंद कुमार (असिस्टेंट मैनेजर यूपी ग्रामीण बैंक खबूपुरा संभल), पटना निवासी गौरव आदित्य (पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी), गया निवासी भागीरथ शर्मा (क्लर्क यूपी ग्रामीण बैंक, पीपल मुरादाबाद), लखीसराय निवासी सुधांशु कुमार (यूको बैंक में स्केल-1 अफसर), जहानाबाद निवासी धनंजय कुमार (बीएड छात्र), राजीव नयन पांडेय (बीटेक छात्र), गोपालगंज निवासी मुकेश कुमार (ईपीएफओ क्लर्क), नालंदा निवासी आशीष (बीएससी छात्र) और गया निवासी अभिषेक कुमार।

