
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के डेंजर स्पॉट पर रूक-रूक हो रही वाहनों की आवाजाही
बोल्डर आने से कुछ देर बंद रहा आवागमन
देवभूमि टुडे
चंपावत। आज 7 अक्टूबर को अच्छी खासी बारिश हुई और इस बारिश का असर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पड़ा। एनएच पर स्वांला के डेंजर स्पॉट में बीच-बीच में अवरोध भी रहा। करीब एक घंटे तक वाहनों के पहिये थमे रहे। बाद में रूक-रूक कर वाहनों की आवाजाही होती रही। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को दिन के अधिकांश हिस्सों में खूब बारिश हुई। बारिश से एक बार फिर एनएच के स्वांला स्पॉट पर सड़क के दबने से लेकर पहाड़ी से पत्थर लुढ़कने की वजह से करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। वैसे स्वांला में सड़क पर कीचड़ होने से अनेक बार सड़क की मरम्मत करने से भी आवागमन पर असर पड़ा। एनएच खंड के लोहाघाट के अधिशासी अभियंता दीपक चंद्र जोशी ने बताया कि पहाड़ी से बोल्डर आने और सड़क पर कीचड़ हटाने के चलते कुछ देर वाहनों के आवागमन पर असर पड़ा। अलबत्ता बाद में आवागमन सुचारू कर दिया गया।


