
अग्रिशमन विभाग ने तुरंत मदद कर बच्चों को सुरक्षिता निकाला, बड़े नुकसान को बचाया
बनबसा के कैनाल रोड के पास की घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में खराब मौसम के बीच एक कच्चे मकान पर विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ गिरते ही अफरातफरी मच गई। अलबत्ता पुलिस की फौरन मदद मिलने से झोपड़ी के भीतर फंसे दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक आज 7 अक्टूबर को बारिश और तेज हवा के बीच बनबसा के कैनाल रोड के पास एक भारी भरकम पेड़ राम अवतार कश्यप, रामपाल और अरविंद कश्यप की झोपड़ी के ऊपर गिर गया। झोपड़ियों के भीतर दो बच्चे थे। सूचना मिलने पर आननफानन में पहुंची फायर स्टेशन की टीम ने वुडन कटर की मदद से पेड़ को काटा और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घर के भीतर रखे ज्यादातर सामान को भी बचा लिया गया। अलबत्ता झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से राम अवतार का टिन व रसोईघर, रामपाल का छप्पर का टिन और अरविंद का छप्पर का टिन व लकड़ी का छप्पर टूट गया।



