रोड के लिए 4.06 करोड़ मंजूर…20 हजार रुपये रिलीज

रूइनगाड़ में पैदल पुल के लिए 1.55 करोड़ और छिनकाछीना-सिमलखेत रोड का जालछीना-गहत्वाड़ तक निर्माण के लिए 2.51 करोड़ स्वीकृत
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले में एक पैदल पुल और एक सड़क को हरी झंडी मिली है। डीएम मनीष कुमार के मुताबिक इन दोनों निर्माण कार्यों के लिए कुल 406.72 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति शासन से मिली है। दोनों काम पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को लाभ होगा।
रूइनगाड़ में 38 मीटर पैदल पुल के लिए 155.41 लाख रुपये और छिनकाछीना-सिमलखेत रोड के जालछीना-गहत्वाड़ तक (4.5 किमी) के निर्माण कार्य के लिए 251.31 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल के मुताबिक दोनों योजनाओं के शुरुआती क्रियांवयन के लिए 20 हजार की राशि अवमुक्त की गई है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर दोनों कार्यों को जल्द शुरू कराया जाएगा।

error: Content is protected !!