कार में ले जा रहा था शराब…पुलिस ने दबोचा

नौलापानी-झालाकुड़ी को जाने वाली रोड से विस्की के 53 क्वार्टर के साथ कर्णकरायत के युवक को पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के नौलापानी झालाकुड़ी को जाने वाले रोड के पास एक कार सवार को पुलिस ने शराब के साथ दबोचा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक चल्थी पुलिस चौकी की टीम ने चेकिंग के दौरान कार से जा रहे सुंदर सिंह उर्फ शरू (32) निवासी ग्राम कर्णकरायत, लोहाघाट को नौलापानी झालाकुड़ी को जाने वाली रोड से विस्की के 53 क्वार्टर के साथ सोमवार शाम को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ चंपावत कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चल्थी चौकी प्रभारी राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल नाथ, चंद्र सिंह, गौरव चौधरी और चालक इसरार शामिल थे।

error: Content is protected !!