
डीएम मनीष कुमार ने जारी किए आदेश
8 अक्टूबर से शुरू होगा लोगों की समस्याओं के समाधान का कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। जनता मिलन कार्यक्रम के बाद अब विभागों में भी जन सुनवाई होगी। इसे लेकर डीएम मनीष कुमार ने आदेश जारी किए हैं। हर बुधवार को प्रत्येक विभाग के अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। 2 घंटे की इस अवधि में अधिकारी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। डीएम मनीष कुमार ने जिला स्तर पर कलक्ट्रेट में इस साल जून से जनता मिलन कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं के समाधान की शुरुआत की थी। और अब इसे विभागों के स्तर पर शुरू कराया जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि इस कार्यक्रम को पूरी संजीदगी से लिया जाए। पहला कार्यक्रम 8 अक्टूबर को होगा।


