लड़ीधूरा महोत्सव…अल्मोड़ा व लोहाघाट के कलाकार छाए

चांदी बटन दाज्यू कुर्ती कालर मां, भौजि जा रे दाज्यू ब्यूटीपार्लर मा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट में चल रहे लड़ीधूरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दूसरे दिन देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने भी जमकर ठुमके लगाए। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य, विशिष्ट अतिथि मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंपावत के चेयरमैन डॉ. केएस अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सम्राट विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अल्मोड़ा के कलाकारों ने मांग भगवती वंदना कार्यक्रमों की शुरुआत की। दल नायक गोपाल चम्याल के नेतृत्व में गायक सूरज प्रकाश और किशोर कांछा ने-लड़ीधूरा कौतिक में आई रे बहार… और अंजना सिंह ने-रुमझुमा चौमास लागिरो डान कान में…, आदि कुमाऊंनी गीतों से कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। इसके बाद कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण, लोहाघाट के दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व में प्रदीप कुमार, मंजू आर्या व रूद्राक्ष पंत ने-ओ भाना रंगीलो भाना…, और चांदी बटन दाज्यू कुर्ती कालर मां…,गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। गायक कमलजीत ढकरियाल की नेपाली, कुमाऊंनी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी। कुमाऊंनी नृत्यांगना भावना बोहरा के शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, जिला पंचायत सदस्य योगेश चंद्र जोशी ‘योगी’, जगदीश सिंह अधिकारी, दुर्गेश जोशी, नवीन जोशी, महेंद्र अधिकारी, विनोद जोशी, किशोर जोशी, रजत वर्मा, ऋतेश कुमार वर्मा, प्रदीप ढेक, राजेंद्र अधिकारी, नमन जोशी, रजनीश जोशी, ललित मोहन जोशी, सौरव नाथ, निहारिका फर्त्याल, कुमकुम अधिकारी मौजूद थे।

लड़ीधूरा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के नतीजे
लड़ीधूरा महोत्सव में निकाली गई झांकी प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट द्वितीय, सीनियर वर्ग में GGIC काकड़ प्रथम, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट द्वितीय, अटल उत्कृष्ट GIC बाराकोट तृतीय रहे। डांस प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में दिव्यांशी जोशी प्रथम, सानविका जोशी द्वितीय, गुंजन अधिकारी व विहान वर्मा तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में गुंजन अधिकारी, दिव्यांक कुमार, फाल्गुनी पाठक क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, यशिका, अक्षत अधिकारी, सीनियर वर्ग अंशिका, सोनम विश्वकर्मा, मानसी जोशी, निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी अधिकारी, विनय जोशी, अंशिका कालाकोटी प्रथम तीन स्थानों पर रहे।

error: Content is protected !!