हिंदू समाज की भावना आहत करने का आरोप…गिरफ्तार

टनकपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के एक आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने टनकपुर कोतवाली में 1 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लियाकत अली नाम का व्यक्ति जगह-जगह घूम कर गौमाता और हिंदू समाज के लोगों को गाली-गलौज कर रहा था। साथ ही हिंदू समाज के लोगों को मारने की धमकी दे रहा था। हिंदूवादी नेता पवन राठौर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लियाकत अली के खिलाफ BNS की धारा 299, 302, 351(3), 353 (1/ग) मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने आज 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में ASI कुंदन सिंह व हेड कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!