सबके विकास का दावा ‘सबका विकास पार्टी’ के साथ

चंपावत जिले में कई आंदोलन के अगुवा रहे नरेंद्र उत्तराखंडी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष
किसान, मजदूर, गरीबों के साथ आम जनता के हितों के लिए काम करने का दावा
टाक खंदक में हुए पहले किसान सम्मेलन में 150 से अधिक बकाएदारी के नोटिस से नाराजगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। गांधी जयंती और विजय दशमी के दिन चंपावत जिले में एक नया स्थानीय राजनीतिक दल अस्तित्व में आया है। आज 2 अक्टूबर को चंपावत के खंदक गांव में ‘सबका विकास पार्टी’ नाम से नई सियासी पार्टी का ऐलान किया गया है। जन मुद्दों को लेकर कई आंदोलन करने वाले हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं। दावा किया गया है कि पार्टी किसान, मजदूर और गरीबों के साथ आम जनता के हितों के लिए काम करेगी।
पार्टी के गठन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी की अध्यक्षता और केशव भट्ट के संचालन में पार्टी के बैनरतले पाटी विकासखंड के टाक खंदक में पहले किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कहा गया कि इस साल मार्च-अप्रैल में 52 दिनों तक समिति के किसानों के साथ उनके हितों की रक्षा के लिए उत्तराखंडी के नेतृत्व में 52 दिनों तक धरना प्रदर्शन और अनशन किया। नतीजन 70 किसानों के KCC खातों से 82 लाख रुपये का समायोजन हुआ। लेकिन 150 से अधिक किसानों को बकाएदारी के नोटिस भी दिए गए है। संगठन ने इन नोटिसों को अवैध करार देते हुए प्रदर्शन किया है। इस कदम का विरोध करने का ऐलान किया गया है।
सम्मेलन में खष्टी बल्लभ सकलानी, बालादत्त शर्मा, भुवन मिश्रा, रमेश राम, रघुवर दत्त जोशी, खिलानंद जोशी, केशव राम, हरीश राम, हरीश भट्ट, नवीन भट्ट, त्रिभुवन सकलानी, आनंद बल्लभ भट्ट, जय राम, दिनेश राम, केशव दत्त भट्ट, सूरज भट्ट, भगवान सिंह बोहरा, बची देवी, हरी देवी आदि किसान शामिल रहे। बाद में बड़ी संख्या में किसानों ने सबका विकास पार्टी की सदस्यता ली।

नरेंद्र उत्तराखंडी।
error: Content is protected !!