SSB परिसर में गरबा की छटा, देवी पूजन हुआ

चंपावत में नवरात्र में हुए कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक भागीदारी को भी मजबूती मिली
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी चंपावत परिसर स्थित मंदिर में संदीक्षा परिवार के सदस्यों एवं बल कार्मिकों द्वारा नवरात्रि पूजा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ।
नवरात्रि के पावन अवसर पर संदीक्षा परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिए भव्य सांस्कृतिक गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। .
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सजकर उत्साह और उल्लास के साथ गरबा नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक रंग में रंगे इस आयोजन ने नवरात्रि के उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। नवरात्रि पर्व पर वाहिनी मुख्यालय के मंदिर में कन्या पूजन एवं भंडारा भी हुआ। इस अवसर पर बल के अधिकारी, जवान और उनके परिजनों ने श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर वाहिनी के बल कार्मिक एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। संदीक्षा परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक भागीदारी को और अधिक सशक्त किया। इन आयोजनों ने धार्मिक आस्था को प्रबल किया, वहीं बल के सदस्यों एवं उनके परिवारों के बीच सांस्कृतिक सौहार्द एवं सामूहिक एकता को भी सशक्त किया।

error: Content is protected !!