SSB पंचम वाहिनी में रक्तदान शिविर

आमनी में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 25 ग्रामीणों के कुल 197 पशुओं का इलाज
देवभमि टुडे
चंपावत। SSB की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के मार्गदर्शन में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत वाहिनी अस्पताल में रक्तदान शिविर हुआ। रक्त संग्रह की प्रक्रिया जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ त्यागी और उनकी मेडिकल टीम ने सुरक्षित व सुचारू रूप से कराई गई।
उप कमांडेंट चिकित्साधिकारी डॉ. वेदांतम मधुमिता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बल कार्मिकों को रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों के लिए प्रेरित करना और आपातकालीन हालात में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। शिविर में वाहिनी के कई बल कार्मिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इसी दिन पंचम वाहिनी की सीमावर्ती गांव आमनी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘पशु चिकित्सा शिविर’ का भी आयोजन किया गया। चंपावत पशु अस्पताल की डॉ. वैशाली ने ग्रामीणों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, सफाई और मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। शिविर में 25 ग्रामीणों के कुल 197 पशुओं का इलाज किया गया और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!