NH बंद लेकिन TRANSHIPMENT से राहत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में सुबह से मलबा
दो वैकल्पिक मार्गों से हो रही है छोटे वाहनों की आवाजाही
DM मनीष कुमार ने किया स्वांला का मौका मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला में मलबा आने से आज 30 सितंबर की सुबह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए हैं, लेकिन रास्ते में फंसे छोटे वाहन व बसों के यात्रियों को TRANSHIPMENT (यात्रियों की अदलबदल) के जरिए राहत मिली है। वहीं दो (सिप्टी-अमोड़ी व सूखीढांग-रीठा साहिब रोड) वैकल्पिक मार्गों के जरिए यातायात संचालित करवाया गया है। टनकपुर से चंपावत जाने वाले छोटे वाहनों को सूखीढांग-रीठा साहिब मार्ग से और पहाड़ से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन सिप्टी-अमोड़ी मार्ग से भेजे जा रहे हैं।
वहीं आज पूर्वान्ह DM मनीष कुमार ने स्वांला का मौका मुआयना कर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर सुरक्षित आवाजाही लायक बनाने के NH के लोहाघाट खंड को निर्देश दिए हैं। DM के निर्देश पर रास्ते में फंसे यात्रियों को TRANSHIPMENT के माध्यम से आगे बढ़ाया गया। DM ने पहाड़ पर चढ़कर भू-धंसाव एवं भूस्खलन प्रभावित स्वांला क्षेत्र के हिस्सों का भी निरीक्षण किया।
आज मंगलवार को चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी बहादुर सिंह फर्त्याल ने भी स्वांला के बंद हिस्से का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही DM से फंसे यात्रियों को राहत दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने और NH के स्थाई समाधान का आग्रह किया। रोड बंद होने के बाद पुलिस ने भी एहतियाती एडवाइजरी जारी की है।

error: Content is protected !!