
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच आवागमन थमा, रोड खोलने का चल रहा काम
रोड की मरम्मत के चलते रात 28 से 30 सितंबर तक सभी तरह के वाहनों का आवागमन 10 से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला में मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए है। मलबा हटा सड़क को खोलने की कवायद की जा रही है। रोड बंद होने से ना केवल आवाजाही बाधित है, बल्कि बड़ी संख्या में वाहन भी रास्ते में फंसे हैं।
NH पर स्वांला के हिस्से में मलबा आने से 29 अगस्त से 6 सितंबर तक वाहतों की आवाजाही नहीं हो सकी थी। वहीं स्वांला में मरम्मत कार्य के चलते रात 10 से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के वाहनों का आवागमन 28 सितंबर से आज 30 सितंबर की रात तक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रशासन ने भू-स्खलन प्रभावित NH के स्वांला क्षेत्र में रात को मरम्मत कार्य के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।



