
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महरा ने DM को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम की चरणस्थली और सीमांत की उचौलीगोठ ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों की संचार सेवा खस्ताहाल है। सेवा में सुधार को लेकर क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया कि संचार क्रांति के इस युग में एक तरफ Digital India का नारा जोरशोर से दिया जा रहा है, प पूर्णगिरि धाम और उचौलीगोठ क्षेत्र में संचार सेवा बेहद लचर है। इस इलाके में या तो संचार सेवा नहीं है या सिग्नल एकदम कम है। संचार सुविधा की कमी से लोगों को भारी दुश्वारी झेलनी पड़ रही है।
आनंद महर ने कहा कि दो माह पहले भी क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कारवाई की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक हालात जस के तस है। ज्ञापन में महरा ने अविलंब संचार सेवा में सुधार का आग्रह किया गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि संचार सुविधा को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। जल्द ही स्थिति में सुधार होगा।

