
चंपावत SSB की पंचम वाहिल में आयोजित शिविर में 39 महिलाओं सहित कुल 42 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुईं
देवभूमि टुडे
चंपावत। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 28 सितंबर को पंचम वाहिनी SSB (सशस्त्र सीमा बल) चंपावत के मुख्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन और उप कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) डॉ. वेदांतम मधुमिता की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में जिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मजूमदार एवं फिजिशियन डॉ. दीपक रावत ने कुल 42 लोगों (39 महिलाएं और 3 पुरुष) की स्वास्थ्य जांच कर उचित चिकित्सा परामर्श दिया गया। डॉ. अभिषेक मजूमदार ने कहा कि महिला का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की प्रगति की नींव है। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य सेवाएं, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त भारत, गर्भवती महिलाओं की जांच, मासिक धर्म स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषयों पर जागरूक किया।
डॉ. वेदांतम मधुमिता ने कहा कि ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेगा। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की भी सलाह दी। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान उप कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) डॉ. वेदांतम मधुमिता, जिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मजूमदार, फिजिशियन डॉ. दीपक रावत, अर्पिता जगदीश बुडीहल, साक्षी चौहान, शिल्पा रानी, संदीक्षा सदस्य और बच्चे एवं बल कार्मिक मौजूद थे।



