
तल्लादेश के मंच के पास मिट्टीखाल में रेत से भरा डंपर दुर्घटनाग्रस्त
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के मंच से आगे गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट से तामली की ओर मिट्टीखाल में 28 सितंबर की शाम करीब 4 बजे एक रेत से भरा डंपर (uk 03ta 4040) सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे गिर गया। डंपर में अकेले चालक था। जिसे डंपर से निकालकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल को भेजा गया।
तरकुली क्षेत्र से विभागीय जांच से गुजर रहे ईश्वरी राम ने मौके पर जाकर घायल कैंटर चालक कमल सिंह (28) वर्ष पुत्र किशन सिंह का हालचाल जाना। प्राथमिक इलाज के बाद चोटिल चालक को चंपावत अस्पताल लाया गया। चालक खतरे से बाहर है। राजस्व निरिक्षण छत्तर सिंह बोहरा, राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार आदि ने राहत व बचाव कार्य में हाथ बटाया।


