
पूर्णागिरि मार्ग पर बूम के पास शारदा नदी में एक अनजान पुरुष का शव मिला
मृतक की उम्र 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर बूम के पास शारदा नदी में एक अनजान शव बरामद हुआ। शव किसी पुरूष का है। शव उतराता मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रख दिया है। 28 सितंबर को बूम में तपसी आश्रम के सामने शारदा नदी किनारे शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव काफी पुराना है और काफी अधिक सड़ गल गया है। शव किसी पुरूष का है। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के लिए नेपाल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

