
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की मांग
एसडीएम के जरिए राज्यपाल को पत्र भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने 21 सितंबर को हुए UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोप की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसे लेकर समिति ने आज 27 सितंबर को SDM कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
इससे पूर्व रामलीला मैदान में समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेपर लीक होने से लाखों प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ छलावा हुआ है। युवा दिन-रात मेहनत करके पेपर देता है, लेकिन अक्सर परीक्षा में कोई ना कोई गड़बड़ी हो जाती है। कहा कि ऐसे कारनामों से बेरोजगारों के अलावा अभिभावकों का भरोसा सरकार से उठ रहा है। उन्होंने बेरोजगार और अभिभावकों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार से CBI जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, राजकिशोर साह, लोकेश पांडेय, अजय गोरखा, दीपक साह आदि शामिल थे।
21 सितंबर को हुए UKSSSC परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोप में बेरोजगार और नौजवानों में भारी नाराजगी रही। विरोध में चंपावत और टनकपुर में 23 सितंबर को जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ पुतला फूंका गया। वहीं 25 सितंबर को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

