पूर्णागिरि में जीप पलटी…3 जख्मी

ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर रानीहाट के पास हुआ हादसा
देवी दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, सभी तीनों श्रद्धालुओं को इलाज के बाद मिली छुट्टी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद वापस टनकपुर आ रहे श्रद्धालुओं की जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन श्रद्धालु मामूली रूप से चोटिल हो गए। जीप में कुल 13 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को दूसरे वाहनों से इलाज के लिए टनकपुर अस्पताल भेजा। सभी तीनों श्रद्धालुओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक आज 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों के श्रद्धालु मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के बाद मैक्स वाहन से वापस टनकपुर जा रहे थे। ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर रानीहाट के पास जीप सड़क किनारे पहाड़ियों से टकराकर पलट गया। इससे 3 लोगों को हल्की छोटे आई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक जीप छोड़ फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हेल्परी करने वाला शख्स जीप चला रहा था। पुलिस जीप चालक की खोजबीन में लगी है।

error: Content is protected !!