जीप ACCIDENT…11 यात्री घायल, 3 हायर सेंटर रेफर

सिप्टी-लफड़ा मोटर मार्ग पर विविड़का के पास पलटी जीप, सितारगंज से पिथौरागढ़ जा रही थी जीप, सभी घायल पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले, स्वांला में लंबा जाम लगे होने से जीप वैकल्पिक मार्ग अमोड़ी-छतकोट से सिप्टी होते हुए जा रही थी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सिप्टी-लफड़ा मोटर मार्ग पर विविड़का के पास जीप हादसा हुआ है। जीप के पलटने से 11 यात्री घायल हो गए। 3 घायलों को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जबकि अन्य घायलों को चंपावत जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी लगते ही DM मनीष कुमार और SP अजय गणपति ने फौरन मौके पर पहुंच बचाव व राहत कार्य में हाथ बंटाया। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका। अलबत्ता टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में लंबा जाम लगे होने की वजह से यह जीप वैकल्पिक मार्ग अमोड़ी-छतकोट से सिप्टी होते हुए आगे बढ़ रही थी।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज से पिथौरागढ़ जा रही जीप टाटा स्पेशियो (यूके 05 टीए 2850) 26 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे सिप्टी-लफड़ा मोटर मार्ग पर विविड़का के पास पलट गई। दुर्घटना में 11 यात्री चोटिल हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन (44 वर्षीय गणेश राम, 62 वर्षीय कुसुमा देवी और 60 वर्षीय जानकी धामी) यात्रियों को चंपावत से हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी भेजा गया। हादसे की जानकारी लगते ही डीएम, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीआरएफ, पुलिस टीम, आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन अस्पताल लाया गया।
बचाव व राहत कार्य में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, तहसीलदार ईश्वर राम, बीडीओ अशोक अधिकारी शामिल थे।
घायलों के नाम:
ममता, जानकी देवी, कुसूमा देवी (हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर रेफर), केशर सिंह, चंद्रा देवी, हरीश सिंह, अंबिका धामी, कलावती देवी, श्याम सिंह, हीरा सिंह और गणेश राम।

error: Content is protected !!