कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले से भड़की कांग्रेस
सीबीआई जांच की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। 21 सितंबर को हुए UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज 26 सितंबर को जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत और पूर्व एआईसीसी सदस्य निर्मला गहतोड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चंपावत में विरोध प्रदर्शन किया। चंपावत मोटर स्टेशन में कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका और पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच करने की मांग की गई है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए न्यायाधीश की निगरानी में CBI जांच कर आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री एडवोकेट निर्मल तड़ागी, पूर्व PCC सदस्य उमेश खर्कवाल, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव आशा देवी, बालादत्त थ्वाल, डुंगर सिंह, अब्दुल नाजिम, साहिल हुसैन, फईम हुसैन, प्रकााश बोहरा, मुरलीधर जोशी, रमेश जोशी, नीरज पांडेय, रमेश चंद्र जोशी, सौरभ साह, दिग्विजय कार्की, देव गिरी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!