
ककनई में आयोजित जनता के द्वार कार्यक्रम में 50 से अधिक समस्याओं का हुआ निस्तारण
29 सितंबर को ककनई में वृहद स्वास्थ्य शिविर लगेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने कहा कि दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। CM के निर्देश में लगे ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 24 सितंबर को GIC ककनई के बहुउद्देशीय शिविर में उहोंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। साथ ही कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।
DM ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ शिकायतें लेना ही नहीं, बल्कि विभागीय योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाना है। शिविर में 50 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इसके अलावा कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी समस्याएं बताईं। गांव में मुख्य रूप से सोलर लाइट, विद्यालयों में अतिरिक्त विषय की कक्षाएं, आपदा राहत भुगतान, मंदिरों का सौंदर्यीकरण, राशन कार्ड में सुधार, कृषि भूमि के कटाव की रोकथाम, स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति और मोटर मार्गों के डामरीकरण जैसी मांगें रखीं। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने के अलावा कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इनमें श्री बच्ची सिंह के घर बिजली-पानी का कनेक्शन, श्री भरत सिंह के आपदा प्रभावित भवन का प्रस्ताव, श्रीमती नीलम देवी की पुत्री यामिनी बिष्ट के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र और आर्थिक सहायता, एक दिव्यांग शौचालय का निर्माण, और श्री शेर सिंह की वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति शामिल है।
शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। 75 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया गया। समाज कल्याण की योजनाओं का 28 लोगों को लाभ मिला। 55 लोगों को उद्यान योजनाओं से लाभांवित किया गया। 55 किसानों को कृषि बीज वितरित किए गए। ग्राम्य विकास, पूर्ति, आयुष, पशुपालन, होम्योपैथी, सहकारिता, डेयरी और लीड बैंक जैसे विभागों ने भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभांवित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, माननीय क्षेत्र पंचायत प्रमुख अं चला बोहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व दीपक रजवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता देवी, पवन सिंह, ग्राम प्रधान नेहा, किशोर राम, सुंदर सिंह बोरा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
DM मनीष कुमार ने कहा कि 29 सितंबर को ककनई में वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा दिव्यांग प्रमाणपत्र और अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।





