
भारतीय करेंसी के साथ SSB ने दबोचा
न्यायिक हिरासत में लोहाघाट लॉकअप भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल सीमा से एक युवक को भारतीय करेंसी के 14 नकली नोटों के साथ SSB ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर को नेपाल सीमा से लगे बनबसा के क्षेत्र से SSB की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 100-100 रुपये के 14 नकली नोट बरामद किए। आरोपी की पहचान अनिकेश कुमार निवासी पुराना शहर गुलाबबाड़ी रोड नवादा सेखान सहमतगंज बरेली हाल निवासी नारायण कालौनी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में हुई। SSB के निरीक्षक संजय सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 180 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायिक हिरासत में लोहाघाट लॉकअप भेजा गया है।
बनबसा की पुलिस की पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर आरोपी से एक अदद प्रिंटर, 50 रुपये के 4 नकली नोट, 100 रुपये के 324 नकली नोट, 500 रुपये के 20 नकली नोट कुल 42600 रुपये बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 180 के अतिरिक्त 178 और जोड़ी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, पूरन आर्या, कांस्टेबल ध्यान सिंह और चालक अनिल शामिल थे।

