
टनकपुर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, नाम वापसी आज
अकेला नामांकन होने से सचिव पद पर NSUI के निवेश तिवारी के निर्विरोध चुनाव की संभावना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के 9 पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया हैं। आज 24 सितंबर को नाम वापसी की तिथि है।
चुनाव अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कोहली, मनीष बिष्ट और हिमांशी, उपाध्यक्ष पद पर दीपांशु कुवंर, पवन सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष मनीशा, मानसी, सचिव पद पर निवेश तिवारी, संयुक्त सचिव के लिए पायल, दीप्ति पंत, कोषाध्यक्ष उमंग जोशी, करन खाती और पूर्णिमा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित चंद, संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य पवन जोशी, कला संकाय प्रतिनिधि सुमित मौर्या ने नामांकन कराया। आज 24 सितंबर को नाम वापसी की जा सकेगी। छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।
वहीं NSUI से जुड़े निवेश तिवारी के निर्विरोध सचिव बनने की संभावना है। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने निवेश का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

