
लोहाघाट छात्रसंघ चुनाव नामांकन पत्र बिक्री, मतदान 27 सितंबर को
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज गया है। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए 31 छात्र-छात्राओं ने नामांकन पत्र खरीदे। मतदान 27 सितंबर को होगा।
प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता की देखरेख और छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. नीरज कांडपाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. कांडपाल के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष छात्र पद के लिए 3, उपाध्यक्ष छात्रा के लिए 2, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 4-4, सांस्कृतिक सचिव के लिए 2, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 4, संकाय प्रतिनिधि कला के लिए 2 और विज्ञान संकाय के लिए 2 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए कोई भी नामांकन पत्र नहीं बिका। नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने में डॉ. दिनेश राम, छात्रसंघ चुनाव समिति के सदस्य डॉ. केसी जोशी, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. अपराजिता, डॉ. बीपी ओली और डॉ. अभिषेक पंत ने सहयोग किया।


