रोष…गुस्सा और आक्रोश…पहाड़ से मैदान तक

पेपर लीक मामले में चंपावत जिला मुख्यालय से लेकर मैदानी क्षेत्र टनकपुर तक फूटा गुस्सा
चंपावत में युवाओं ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे
टनकपुर में कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
21 सितंबर को हुए UKSSSC की परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोप में बेरोजगार और नौजवानों की गहरी नाराजगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 21 सितंबर को हुए UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोप में बेरोजगार और नौजवानों में गहरी नाराजगी है। चंपावत जिले में पहाड़ से मैदान तक पेपर लीक मामले में आयोग और सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आज 23 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया। चंपावत में बेरोजगार मोर्चा के तत्वावधान में 4 घंटे से अधिक समय तक जुलूस, प्रदर्शन किया गया। सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान चंपावत में कई बार जाम भी लगा।
युवाओं ने कहा कि 21 सितंबर को 11.35 बजे प्रश्नपत्र के 3 पेज बाहर आना साफतौर पर पेपर लीक है। इसके लिए सरकार और UKSSSC पर हमला बोल गया। कहा गया कि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो भी और दिखे भी। युवाओं ने कहा कि देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में होने के बावजूद नकल को रोकने में सरकार फेल रही है। बाद में कलक्ट्रेट में डीएम के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा गया।
वहीं टनकपुर में भी मंगलवार अपरान्ह को कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में सरकार का पुतला फूंक पेपर लीक मामले में कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की गई। पूर्व एमएलए खर्कवाल ने कहा कि परीक्षाओं में पेपर लीक होने से युवाओं की मेहनत पानी हो रही है। प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नकल रहित प्रतियोगी परीक्षा कराने में नाकाम रहना सरकार की विफलता है। विरोध प्रदर्शन में सतीश पांडेय, संजय अग्रवाल, गजेंद्र चंद, अशोक मुरारी, हेम जोशी, नीरज मिश्रा, सौरभ गिरि, आशिफ, निवेश, श्याम कुमार, रूपेश कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!