
मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने CM कैंप कार्यालय व SDM के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
शारदा खनन गेट जल्द सुचारू करने, अपस्ट्रीम में खनन शुरू करने और शक्तिमान यूनियन के चुनाव जल्द कराने की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने शारदा खनन गेट जल्द सुचारू करने की मांग की है। इसे लेकर एसोसिएशन ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। खनन कारोबारियों ने कहा कि समय से गेट खुलने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को काम मिल सकेगा।
शारदा खनन में वन विकास निगम और प्राइवेट पट्टों की रॉयल्टी दर में 50 प्रतिशत से अधिक के अंतर से निगम खनन में चलने वाले वाहन और उनसे जुड़े कई हजार परिवारों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि अपर स्ट्रीम नायकगोठ गेट खुलवाने हेतु आग्रह अपर स्ट्रीम नायकगोठ खनन गेट 4 से 5 वर्षों से बंद है। इससे ना केवल काम पर मार पड़ रही है, बल्कि क्षेत्र में भूकटाव भी हो रहा है। शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में दीपक पचोली, नसीब हुसैन, शहरोज हुसैन आदि शामिल थे।
वहीं इससे पूर्व खनन स्वामियों ने टनकपुर के एसडीएम को ज्ञापन सौंप शक्तिमान यूनियन के चुनाव जल्द कराने की मांग की है। कहा कि शक्तिमान यूनियन के चुनाव हुए 3 वर्ष का समय पूरा हो गया है। कहा कि शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम में खनन शुरू होने से पूर्व चुनाव कराए जाएं। बाद में खनन स्वामियों ने बैठक कर यूनियन के चुनाव को लेकर चर्चा की। निर्णय लिया कि यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और उप सचिव के चुनाव कराए जाएंगे। वर्तमान अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि शक्तिमान यूनियन का पंजीकरण कर लिया गया है, जो 5 वर्ष तक मान्य होगा।

