मां पूर्णागिरि धाम में उमड़े श्रद्धालु…कलश यात्रा निकाली

11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका
महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, अखंड धुनि स्थल में 11 दिनी श्रीमद् देवीभागवत कथा होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/ पूर्णागिरि धाम। शाारदीय नवरात्र के पहले दिन आस्था के धाम मां पूर्णागिरि मंदिर में देवी दर्शन के लिए बड़ी तादात में श्रद्धालु उमड़े। अधिकांश श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के थे। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि अब तक 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन सोमवार को देवी मां का आशीर्वाद लिया। लंबी कतार होने से मुख्य मंदिर के पास श्रद्धालुओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं धुनि स्थल से मां पूर्णागिरि मंदिर तक सुबह 8 बजे से महिलाओं ने पारंपरकि परिधान में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सपना पांडेय, शीला पांडेय, चंद्रकला तिवारी, कलावती पांडेय, पूजा पांडेय, गौरी भट्ट, गीता तिवारी, ललिता तिवारी, लीलावती पांडेय, जानकी तिवारी, हेमा तिवारी, संध्या पांडेय सहित तमाम श्रद्धालु शामिल थे।
धुनि स्थल में आज सोमवार से 11 दिनी श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रीगणेश भी हुआ। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली कथा का वाचन पंडित गिरीशानंद शास्त्री जी कर रहे हैं। धाम क्षेत्र में अखंड धुनी स्थल में पूजा-अर्चना हुई। जजमान गिरीश पांडेय, पीतांबर तिवारी, कमलापति पांडेय, मोहन पांडेय, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, महेश पांडेय, दुर्गा गिरि पांडेय आदि थे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या से धाम के कारोबारियों और टैक्सी संचालकों के चेहरे भी खिल उठे। वहीं शारदीय नवरात्र के लिए मेले की व्यवस्थाएं आमतौर पर ठीक रही। लेकिन ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी के पास वाहनों के आवागमन में जोखिम बना हुआ है।

error: Content is protected !!