विरोध…किया प्रदर्शन, मांगा न्याय

नन्ही कली हत्याकांड के मुख्य आरोपी अख्तर अली को बरी किए जाने से लोहाघाट में लोगों में उबाल
हल्द्वानी में नवंबर 2014 में हुआ था नन्हीं परी हत्याकांड
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हल्द्वानी में नवंबर 2014 में हुए नन्हीं कली हत्याकांड के मुख्य आरोपी अख्तर अली के प्रभावी पैरवी नहीं होने पर उच्चतम न्यायालय से बरी होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। चंपावत जिले में टनकपुर के बाद अब पहाड़ में भी विरोध शुरू हो गया है। आज 22 सितंबर को लोहाघाट के चांदमारी खेल मैदान में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता रीता गहतोड़ी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने नन्ही कली और उनके परिवार को इंसाफ दिलाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही इस मामले में प्रदेश सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर कर दोषी को फांसी देने की मांग उठाई गई।
वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार नन्हीं कली के पक्ष में ठोस साक्ष्य नहीं रख सकी, जिससे दरिंदे को बरी कर दिया गया। पुनर्विचार याचिका दायर करने के साथ प्रभावी पैरवी कर दरिंदे को हर हाल में फांसी दिलाए जाने की मांग की गई। रीता गहतोड़ी ने कहा कि जब तक आरोपी को फांसी की सजा नहीं दी जाती लड़ाई जारी रहेगी। बेटी को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बल्लू मेहरा, दीपक मेहता, अजय मेहता, नवप्रभात आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!