रोडवेज बस खराब…29 यात्रियों की फजीहत

चंपावत में खराब हुई पिथौरागढ़ डिपो की बरेली से पिथौरागढ़ जा रही बस
काफी देर के इंतजार के बाद दूसरे वाहन से पिथौरागढ़ भेजे गए यात्री
देवभूमि टुडे
चंपावत। नवरात्र का पहला दिन, अपने घरों को जाने के लिए रोडवेज बस में सवार यात्री। लेकिन मंजिल पहुंचने से पहले ढेरों यात्रियों को लग गया झटका। मुसाफिरों को पिथौरागढ़ जाना था, लेकिन बस ने चंपावत से आगे बढ़ने से इंकार कर दिया। बस में आई खामी से 29 यात्रियों की फजीहत हुई, उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
22 सितंबर को पिथौरागढ़ डिपो की बस (यूके 078 ए 3200) बरेली से पिथौरागढ़ जा रही थी। बस बरेली से चंपावत तक पहुंची भी, लेकिन यहां रोडवेज स्टेशन में पहुंचते-पहुंचते बस जवाब दे गई। बस के कंडक्टर ने बताया कि बस चंपावत स्टेशन में रोकी, लेकिन जब दुबारा स्टार्ट की गई, तो आगे नहीं बढ़ी। खामी को दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन ठीक नहीं हुई। बस में 29 यात्री सवार थे। इन यात्रियों को काफी देर तक फजीहत झेलनी पड़ी। अलबत्ता बाद में दूसरे वाहनों से मुसाफिरों को पिथौरागढ़ भेजा गया। साथ ही रोडवेज बस की खामी को दूर करने की कवायद की जा रही है।

error: Content is protected !!