
सिंचाई विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की लोहाघाट में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सिंचाई विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) की बहाली की मांग की। मिनिस्ट्रीयल नेता भुवनेश्वर प्रसाद बडोनी की अध्यक्षता और बिशन गिरी के संचालन में 21 सितंबर को हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारी हितों के कई मुद्दों पर मंथन किया गया।
बैठक में स्थानांतरण एवं पदोन्नति से जुड़े मुद्दों, शिथिलीकरण के तहत पदोन्नति, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, मासिक अंशदान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रांतीय पदाधिकारियों ने सभी शाखाओं को प्रांतीय बैठक से पूर्व अपनी-अपनी शाखाओं में खुली बैठक करने के निर्देश दिए। कार्यवृत्त तैयार रखने और इन्हें प्रांतीय बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में संरक्षक अंबादत शर्मा, शाखा अध्यक्ष अशरफ अली, शाखा सचिव जयदीप पांडेय, राजीव कुमार रस्तोगी, एनडी राणा, सूरज, रोहित जोशी, राहुल उप्रेती सहित अन्य प्रांतीय, जनपदीय, शाखा अध्यक्ष और सचिव पदाधिकारी मौजूद थे।

