नहीं मिला फार्मासिस्ट…मेडिकल स्टोर पर एक्शन

खरीदफरोख्त पर लगाई रोक, मेडिकल स्टोर को एक सप्ताह के भीतर दिखाने होंगे कागजात
लोहाघाट के मेडिकल स्टोर में औचक मुआयने में सामने आई तस्वीर, 3 मेडिकल स्टोर्स में नहीं मिली खामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के एक मेडिकल स्टोर पर एक्शन हुआ है। औचक मुआयने में गई औषधि नियंत्रण विभाग की टीम का आरोप है कि इस मेडिकल स्टोर पर ना तो फार्मासिस्ट मौजूद था और नहीं बुलाए जाने पर मेडिकल स्टोर का स्वामी आया। चंपावत की औषधि निरीक्षक हर्षिता ने बताया कि नियमों के उल्लंघन के चलते इस मेडिकल स्टोर को दवा बेचने और दवा की खरीद करने से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोहाघाट की एसडीएम नीतू डांगर के नेतृत्व में आज 21 सितंबर को औषधि नियंत्रण विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। टीम के मुताबिक 4 मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई। 3 में कोई खामी नहीं पाई गई। जबकि एक मेडिकल स्टोर पर नियमों का अनुपालन किए बगैर संचालन का आरोप है। इस कारण टीम ने उस मेडिकल स्टोर को दवा बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दवा पंजीकृत और लाइसेंसधारी थोक विक्रेताओं से ही खरीदने और दवा की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का संदेह होने पर औषधि नियंत्रण विभाग को जानकारी देने का निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिया गया। निरीक्षण टीम में औषधि निरीक्षक हर्षिता, दिनेश फत्र्याल, लोहाघाट थाने के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, तहसील कर्मी नीरज और कमल पांडेय शामिल थे।

error: Content is protected !!