‘पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं को मिले सभी जरूरी सुविधाएं’

सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
कल से शुरू होगा पूर्णागिरि धाम का मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। शारदीय नवरात्र कल 22 सितंबर से शुरू होंगे। पूर्णागिरि धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। हिफाजत और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने को लेकर टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर ने प्रशासन और मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत से आग्रह किया है। इसे लेकर उन्होंने शनिवार को टनकपुर के एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
सामाजिक कार्यकर्ता महर ने ज्ञापन में बिजली, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा सहित मेले में श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी इंतजामात करने का आग्रह किया है। पूर्णागिरि मार्ग पर तीर्थयात्रियों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए वन विभाग को एहतियातन सुरक्षा उपाय करने का अनुरोध किया गया है। वाहनों की पार्किंग में ओवर रेट ना हो, साथ ही पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं से टैक्सी मेें अधिक किराया ना वसूला जाएगा। ज्ञापन में आनंद सिंह महर के अलावा सुरेश सिंह, मदन सिंह आदि के हस्ताक्षर है। वहीं पुलिस प्रशासन ने टैक्सी चालकों से निर्धारित किराया लेने, तय जगह से ही सवारियां बिठाने, नशा करके वाहन नहीं चलाने, ओवरस्पीड में नहीं चलने, बाजार में वाहनों को तय जगह पर ही खड़ा करने और निर्धारित रूट पर ही वाहन चलाने की हिदतयत दी।

आनंद सिंह महर।
error: Content is protected !!