लोगों के लिए कल्याणकारी लोक कल्याण मेला: पालिकाध्यक्ष पांडेय

चंपावत में लोक कल्याण मेले का आगाज हुआ, 2 अक्टूबर तक चलेगा मेला
सेवा पखवाड़े के तहत PM आवास मेले का शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर पालिका परिषद में PM स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेला एवं PM आवास मेला का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने रिबन काट कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस मेले से लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी शहरी फड़ व्यवसाइयों से मेले का अधिक से अधिक लाभ लें।
अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने योजनाओं के प्रावधान और महत्व की जानकारी दी। सिटी मिशन मैनेजर महेश चैहान ने PM स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी फड़ व्यवसायियों एवं अन्य लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया गया। मेले में उरेडा से आए प्रतिनिधि ने PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं उद्योग विभाग के प्रतिनिधि ने PM विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। मेले का संचालन 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस मौके पर सभासद प्रेमा चिल्कोटी, मणिप्रभा तिवारी, दिनेश बर्दोला, गौरव कालोनी, नंदन तड़ागी, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, सिटी प्रबंधक महेश चौहान और पालिका कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!