नाराज छात्रों का NH पर प्रदर्शन…अनदेखी का आरोप

लोहाघाट महाविद्यालय की मांगों को लेकर 3 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध की चेतावनी
लोहाघाट में डाकबंगला रोड से कालू सिंह माहरा चौक तक निकाली रैली, किया प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MA में सीटें बढ़ाने सहित कई मांगें पूरी नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम की भी नौबत आई। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि 3 दिन के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर वे महाविद्यालय से निकलकर सड़कों पर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध करेंगे।
ABVP के प्रांतीय मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक ढेक के नेतृत्व में आज 19 सितंबर को छात्र-छात्राओं ने डाक बंगला रोड से कालू सिंह माहरा चौक तक रैली निकाली। NH पर वीर कालू सिंह माहरा चौक में धरना दिया। छात्रों का कहना था कि वे दिन से आंदोलन कर रहे हैं, मगर सरकार के द्वारा एकमात्र प्रवेश संबंधी मांग पूरी की गई है। लेकिन बकाया 5 (MA में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने, पुस्तकालय प्रभारी की नियुक्ति और छात्रावास का संचालन करने की) मांगों पर कुछ नहीं हुआ है। छात्रों ने 3 दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर छात्रों ने सड़कों पर उतर विरोध जताने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में आशु गुसांई, शिखर वर्मा, साहिल अधिकारी, हिमांशु चंद, शुभम ढेक, करन देउपा, रॉबिन मेहता, ममता, समीर, संजना, प्रियांशु ढेक, अमन कुमार, देव कुमार, राहुल बिष्ट, आरती अधिकारी, सागर ढेक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

error: Content is protected !!