‘मकान को नुकसान…दूसरे घर में शरण…लेकिन मदद नहीं’

लोहाघाट के पुल्ला क्षेत्र के जोगा राम का आरोप, पिछले दिनों की बारिश में हुआ था मकान को नुकसान, राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने पीड़ित परिवार को मदद का प्रशासन से आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पिछले दिनों की भारी बारिश से लोहाघाट विकासखंड के पुल्ला क्षेत्र में काफी क्षति हुई है। बारिश से मकान को नुकसान होने से दूसरे के घर में शरण लेने को मजबूर एक व्यक्ति को मदद की दरकार है। प्रभावित व्यक्ति का कहना है कि उसे अभी तक मदद नहीं मिल सकी है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता, भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने कल मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को मदद का प्रशासन से आग्रह किया है।
लोहाघाट के पुल्ला क्षेत्र के जोगा राम का कहना है कि पिछले दिनों की बारिश में उनके मकान को भारी नुकसान हुआ है। मकान की खतरे वाली स्थिति को देखते हुए वहां रहना खतरे से खाली नहीं है। जोगा राम का कहना है कि उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। मकान में खतरे के अंदेशे के चलते परिवार दूसरी जगह रहने को मजबूर है। जोगा के मुताबिक फिलहाल उन्हें प्रशासनिक स्तर पर मदद नहीं मिल सकी है।
वहीं राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने जोगा राम के क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए मदद का प्रशासन से आग्रह किया है। उधर लोहाघाट की SDM नीतू डांगर का कहना है कि प्रभावित व्यक्ति को आपदा नियमों के तहत राहत पहुंचाई जाएगी।

error: Content is protected !!